लॉकडाउन में कैसे उलझ गए डेयरी किसान


 

लॉकडाउन से खेती की पूरी सप्लाई चेन लड़खड़ा गई है. साग-सब्जी से लेकर फूल और यहां तक की डेयरी उद्योग से जुड़े किसानों का हाल बेहाल है. होटल और रेस्टोरेंट बंद होने से दूध की बिक्री घट गई है. इससे किसानों को सही दाम नहीं मिल रहे है और जो दूध बिक भी रहा है उसका समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है.ऐसे में डेयरी उद्योग को बचाने के क्या हैं उपाय? देखिये ये बातचीत.


वीडियो