कैसे बढ़ती है आलू की कीमत


 

आलू किसान अब बदहाली, लाचारी और मायूसी जीता जागता नमूना बन गए हैं. बीते कई सालों से आलू किसान लागत से कम कीमत से जूझ रहे हैं लेकिन आम आदमी की थाली में आने वाला आलू तो शहरों में 25 रुपये प्रति किलो की दर तक बिक रहा है. शशांक पाठक की रिपोर्ट.


वीडियो