कैसे मिलेगा DU में दाखिला
दिल्ली विश्विद्यालय में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आर्थिक रूप से कमजोर तबके के छात्रों के लिए 10 फीसदी आरक्षण के तहत डीयू ने सीटें भी बढ़ाई हैं. लेकिन छात्र और अभिभावक EWS सर्टिफिकेट ना बन पाने से परेशान है. क्या कहना है छात्रों का. बात की हमारे संवाददाता शशांक पाठक ने.