कैसे बुझेगी आग


 

उत्तर प्रदेश में आग लगने से सैकड़ों एकड़ फसल स्वाहा हो चुकी है. यही हाल बांदा जिले का भी है और आग में कई किसानों की फसल जल चुकी है. आग लगने पर ग्रामीण दमकल विभाग को बुलाते जरूर है लेकिन वो उन तक पहुंच ही नहीं पाते है. उत्तर प्रदेश के गोंडा से राजू मौर्या की रिपोर्ट.


वीडियो