प्रस्तावित विधायक विश्राम गृह से खतरे में सैकड़ों पेड़


 

भोपाल में प्रस्तावित नये विधायक विश्राम गृह के लिए सैकड़ों पेड़ खतरे में हैं. 127 करोड़ रूपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के लिए मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर से सटी 22 एकड़ जमीन का चयन किया गया है. जिस जगह पर विश्राम गृह बनाया जाना है वहां बड़ी तादाद में हरे भरे पेड़ हैं. इस प्रोजेक्ट की खबर लगते ही राजधानी भोपाल के कई वर्गों ने अपना विरोध जताया है. पर्यावरण प्रेमियों के मुताबिक विधायक विश्राम गृह के लिए हरियाली खत्म करना जायज नहीं है. इसलिए सरकार को अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए. वहीं कांग्रेस और बीजेपी ने उम्मीद जताई है कि विधानसभा अध्यक्ष इस मामले में शहर के पर्यावरण का ख्याल रखते हुए ही कोई फैसला लेंगे.


वीडियो