‘MSP खरीद नीति बदली तो बिहार जैसा होगा पंजाब के किसानों का हाल’


 

अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने वाले Commission for Agricultural Costs and Prices ने अनाज की खुली खरीद की मौजूदा नीति को बदलने का सुझाव दिया है. इससे नाराज पंजाब के किसानों ने सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) की अगुवाई में प्रदर्शन किया. क्या है किसानों की चिंता, क्यों वो केंद्र सरकार पर MSP पर धान-गेहूं की खरीद से पीछे हटने के आरोप लगा रहे हैं, देखिए ये खास बातचीत.


वीडियो