In Depth: गिरावट जारी है- निवेश गिरा और GDP का अनुमान भी


 

अर्थव्यवस्था में गिरावट का सिलसिला जारी है. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल निवेश मूल्य गिर कर 15 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। इसमें सरकार के हिस्से में आई गिरावट और गौरतलब है. सरकारी हिस्सा अब 36 फीसदी रह गया है, जबकि 2014-15 तक यह 56 प्रतिशत था. जब ये हाल हो तो इसमें कोई हैरत नहीं कि एक के बाद दूसरी एजेंसियां भारत की GDP वृद्धि दर का अनुमान गिराते जा रही हैं. इनमें सबसे ताजा ICRA है, जिसने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में वृद्धि दर 4.7 प्रतिशत ही रहने की संभावना जताई है. आखिर हम कहां जा रहे हैं? एक चर्चा.


वीडियो