10-10 रुपये से दीदी बैंक बनने की दिलचस्प कहानी


 

गरीबों, महिलाओं के लिए बैंक से लोन लेना यानी कागजी झंझट और साहूकारों से कर्ज लेने का मतलब है ब्याज का जंजाल. लेकिन झारखंड के जमशेदपुर में महिलाओं की एक पहल ने वो कर दिखाया है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. अब यहां महिलाओं को दीदी बैंक से चुटकी में कर्ज मिल जाता है. कैसे काम करता है ये खास बैंक, देखिए ये रिपोर्ट.


वीडियो