यूपी के 20 जिलों में इंटरनेट बंद


 

नागरकिता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश में गुरुवार को भड़की हिंसा के बाद 20 जिलों इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. जिन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद की गई है उसमें गाजियाबाद, लखनऊ, संभल, अलीगढ़, मेरठ, बरेली, प्रयागराज और मऊ शामिल हैं. वहीं, संभल हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान वर्क,एसपी जिलाध्यक्ष फ़िरोज़ खान समेत दर्जनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें 17 लोगों को नामजद किया गया है. इन पर धारा 144 का उल्लंघन करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.


वीडियो