अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान?


 

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान इसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश में जुटा है. अमेरिका, रूस और ब्रिटेन समेत कई मुल्कों से पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे पर समर्थन मांग चुका है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ये मसला उठाने की बात कर रहा है लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान को कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय समर्थन नहीं मिल रहा है. चीन को छोड़ दें तो ज्यादातर देशों ने इसे द्विपक्षीय मुद्दा बताकर किनारा कर लिया है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या अंतराराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है?


वीडियो