क्या कर्जमाफी पर सरकार ने झूठ बोला ?


 

पिछले 10 साल में बैंकों ने 7 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का कर्ज राइट-ऑफ किया यानी बट्टे खाते में डाल दिया. इस डूबे हुए कर्ज़ का ब्योरा देखने पर ये भी पता चलता है कि इस कर्ज़ का ज़्यादातर हिस्सा बड़े पूंजीपतियों का है. जबकि बताते हैं कि किसानों को दिए गए कृषि ऋण के मुकाबले कॉरपोरेट का लोन 7 गुना ज्यादा राइट-ऑफ किया गया है.


वीडियो