नगरीय निकायों को सशक्त बनाना जरूरी


 

बढ़ते शहरीकरण को देखते हुए नगरीय निकायों को सशक्त बनाना जरूरी है. ये कहना है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का. सीएम कमलनाथ ने ये बात मंत्रालय में नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्षों की बैठक में कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय संस्थाओं के चुने हुए जन-प्रतिनिधि, तेजी से हो रहे बदलाव को पहचान कर, नई सोच और दूरदर्शिता के साथ अपने शहरों का विस्तार करें. बैठक में नगरीय विकास और आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार बड़े शहरों के साथ ही छोटे शहरों के विकास के लिए भी नई दिशा और दृष्टि से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ‘राइट टू वाटर’ की नीति भी बनाने जा रही है.


वीडियो