जेटली का ब्लॉग यानी दोधारी तलवार
अमेरिका में इलाज करा रहे केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के ब्लॉग पर सवाल उठ रहे हैं। सवालों की दुधारी तलवार दोनों तरफ मार कर रही है। एक तरफ सीबीआई के कामकाज को खुद अरुण जेटली ने कटघरे में खड़ा कर दिया है तो वहीं सीबीआई के खिलाफ उनकी सार्वजनिक टिप्पणियों ने देश की अहम जांच एजेंसी के बारे में सरकार के रवैये को भी सवालों के घेरे में ला दिया है। जेटली के ब्लॉग के बाद विपक्ष अब सरकार से सवाल पूछ रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या पहले से ही विश्वसनीयता के संकट से जूझ रही सीबीआई की साख को जेटली के ब्लॉग ने और गहरी चोट नहीं पहुंचाई है?