जारी रहेगा JNU का आंदोलन


 

लाठीचार्ज के खिलाफ जेएनयू के दिव्यांग छात्र दिल्ली पुलिस मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने के लिए जाने वाले थे लेकिन करीब 35 दिव्यांग छात्रों को बस में लेकर पुलिस वसंत कुंज थाने चली गई. दिव्यांग छात्रों की मांग है कि दिल्ली पुलिस सोमवार शाम जोर बाग इलाके में दिव्यांगों के ऊपर हुए लाठीचार्ज के लिए माफी मांगे और यह पक्का करें कि आगे कभी इस तरह के बल प्रयोग में दिव्यांगों को निशाना नहीं बनाया जाएगा. दरअसल सोमवार को छात्र जब दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे तब दिल्ली पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. इसी दौरान पुलिस की कार्रवाई में JNU के स्पेशल छात्र शशिभूषण घायल हो गए जबकि उन्होंने पुलिस को बताया था कि वह देख नहीं सकते हैं.


वीडियो