कमलनाथ सरकार का तोहफा


 

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पूरे प्रदेश में ‘संजीवनी क्लीनिक’ के जरिए प्रदेशवासियों को सेहत का तोहफा देने जा रही है. दिल्ली के ‘मोहल्ला क्लिनिक’ की तर्ज पर अब प्रदेश में वार्ड स्तर पर ‘मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक’ शुरू किए जाएंगे. योजना के प्रथम चरण में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, छिंदवाड़ा और सागर जिलों में 88 क्लिनिक खोले जा रहे हैं. राजधानी भोपाल से इसकी शुरुआत 2 दिसंबर से की जा रही है. ‘मुख्यमंत्री संजीवनी योजना’ का मकसद लोगों को सहज और सस्ता इलाज देना है. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट के मुताबिक इन क्लीनिकों के लिए 20 हजार की आबादी पर एक क्लीनिक का पैमाना तय किया गया है. संजीवनी क्लीनिक में एनएचएम की तरफ से चलाए जा रहे ओपीडी परामर्श, गर्भवती महिलाओं की जांच, संक्रामक, गैर-संक्रामक रोग, दंत, नेत्र, कान, गला संबंधी रोगों की जांच की जाएगी और दवाएं भी दी जाएंगी. सरकार की इस पहल का भोपाल के लोगों ने स्वागत किया है.


वीडियो