कश्मीरः अमेरिकी सांसदों को समझा पाएगा भारत?


 

23 मई को अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की विदेश मामलों की कमेटी दक्षिण एशिया में मानवाधिकार की स्थिति पर सुनवाई शुरू करेगी. इसमें कश्मीर का मसला भी उठेगा. इस सुनवाई से ठीक पहले भारत ने अमेरिकी सांसदों के सामने अपना पक्ष रखने का अभियान शुरू किया है. भारतीय राजदूत हर्षवर्धन शृंगला हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के विदेश मामलों की समिति के सदस्यों के साथ बंद कमरे में एक बैठक कर चुके हैं. ये अच्छी शुरुआत है, लेकिन क्या भारत अमेरिकी सांसदों को अपना पक्ष इस तरह समझा पाएगा, जिससे वहां भारत विरोधी माहौल बनाने की कोशिशें नाकाम हो जाएं?


वीडियो