‘जल ही जीवन है’ योजना पर खट्टर सरकार का यू-टर्न


 

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने बीते साल भूजल दोहन रोकने के लिए धान की जगह मक्के और अरहर की खेती को बढ़ावा देने वाली की ‘जल ही जीवन है’ योजना शुरू की थी. इसके तहत किसानों को प्रति एकड़ 2,000 रुपये नगद और बीज के साथ-साथ 766 रुपये का फसल बीमा प्रीमियम मिलना था. इसके तहत खेती करने वाले किसान अब ठगा महसूस कर रहे हैं. देखिए क्या है इसकी वजह


वीडियो