खस्ता हाल साबित होती PM आवास योजना


 

खंडहर सी दिखती सतना की कॉलोनी प्रधानमंत्री आवास योजना की पोल खोलने के लिए काफी है. पांच साल पहले यहां 200 करोड़ रुपये की लागत से 27,000 मकान बनाए जाने थे. लेकिन, बीते पांच साल में 2,446 ईडब्ल्यूएस, 246 एलआईजी और 120 एमआइजी ही बन पाए हैं.


वीडियो