किरण खेर ने भरा पर्चा


 

चंडीगढ़ से बीजेपी ने अपने वर्तमान सांसद किरण खेर पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया है. किरण खेर ने आज अपना नामांकन भरा. नामांकन के दौरान मशहूर अभिनेता और उनके पति अनुपम खेर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. किरण खेर का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता पवन कुमार बंसल से है जबकि आप ने हरमोहन धवन को चुनाव मैदान में उतारा है. हमारी संवाददाता इशा ठाकुर ने किरण खेर से खास बातचीत की. किरण खेर ने कहा कि उन्होंने पिछले 5 सालों में चंडीगढ़ के विकास में जो कार्य किया है उसी के आधार पर जनता उन्हें दोबारा जीत दिलाएगी


वीडियो