जानिए 200 साल से ढोल-तबला बनाने वाले गांव की कहानी


 

क्या आपको मालूम है कि मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन को कहां का बना तबला खास पसंद है. अगर नहीं पता है तो हम आपको ले चलते हैं, उस गांव में, जहां का तबला उन्हें बहुत रास आता है. झारखंड का आधारझोर गांव बीते 200 सालों से तबले और ढोल बनाने के हुनर को संजोए हुए है।


वीडियो