देशभर में देखा गया सूर्य ग्रहण का नजारा


 

आज साल का आंखिरी सूर्य ग्रहण भी लग रहा है जो कि भारत में सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर शुरु हो गया है.इस सूर्य ग्रहण को देश के दक्षिणी राज्यों के लोग साफ देख सकेंगे.वहीं देश के अन्य सभी भागों में आंशिक सूर्यग्रहण दिखाई देगा.इस सूर्य ग्रहण का असर भारत, नेपाल, चीन ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों पर दिखाई देगा. खगोल वैज्ञानिकों ने सूर्य ग्रहण देखने वाले लोगों को सावधानी बरतने को कहा है .साथ ही कहा है कि जो लोग सूर्य ग्रहण देखना चाहते हैं उन्हें सुरक्षित उपकरणों और उचित तकनीकों का उपयोग करना चाहिए क्योंकि सूर्य की अवरक्त और पराबैंगनी किरणें आंखों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर सकती हैं.इस सबके बावजूद इस साल के अंतिम सूर्यग्रहण को देखने के लिए दुनियाभर में लोग उत्साहित हैं.


वीडियो