गुरुनानक जी का प्रकाश पर्व


 

सिखों के पहले गुरू गुरूनानक देव जी की 550वीं जयंती आज है. सिख इस दिन को प्रकाश पर्व के तौर पर मनाते हैं. इस दिन देश भर के गुरूद्वारों को भव्य तरह सजाया जाता है… और गुरूनानक देव जी की अराधना की जाती है. 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर दिल्ली में स्थित बंग्ला साहिब में तमाम लोग इकट्ठा हुए और मोमबत्तियां जलाकर गुरूनानक देवजी को याद किया. नानक देव जी के आगे माथा टेकने को लेकर लंबी-लंबी लाइने लगी रहीं. सुबह होते ही लोगों ने गुरूद्वारे की ही पवित्र पानी में स्नान किया.


वीडियो