कश्मीर के हताश किसान की सुनिए
जम्मू कश्मीर में सेब के किसान मौजूदा हालात में हताश हैं, परेशान हैं. सरकार की तरफ से नैफेड के जरिए सेब खरीदने की कोशिशें भी की गई हैं लेकिन इन कोशिशों का असल में किसानों को कितना फायदा मिल पाया है. इस पर बात की जम्मू कश्मीर के किसान तनवीर अहमद डार से हमारे संवाददाता शशांक पाठक ने.