प्रदूषण सर्टिफिकेट के लिए लंबी लाइन


 

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर लंबे समय से आवाजें उठाई जा रही हैं. इसके बावजूद प्रदूषण के खूब चालान कटते आए हैं. लेकिन न्यू मोटर व्हीकल कानून लागू होने के बाद से प्रदूषण जांच केंद्रों के बाहर लाइनें लगने लगी हैं. वजह है प्रदूषण का मोटा चालान, जिसके बाद अब प्रदूषण सर्टिफिकेट के लिए टोकन से लाइनें लगती हैं. वहीं प्रदूषण अधिकारी का कहना है कि पहले यहां दिन भर में 40-50 लोग ही आते थे, लेकिन नए नियम के बाद भीड़ बहुत ज्यादा होने लगी है. आपको बता दें कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार समय-समय पर एडवाइजरी जारी करती रही है. फिलहाल प्रदूषण का स्तर नियंत्रण में करने के लिए दिल्ली सरकार ने 4 से 14 नवंबर तक ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने का निर्णय लिया है. वहीं प्रदूषण के लिए केंद्रों पर लगी लाइनों का जायजा लिया हमारे संवाददाता इमरान खान ने.


वीडियो