मध्य प्रदेश: स्कूल शिक्षा विभाग की नई योजना


 

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग एक नई पहल करने जा रहा है. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ रही 12वीं की छात्राओं को पैरामिलिट्री फोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के मुताबिक छात्राओं को ट्रेनिंग के बाद फॉरेस्ट और मिलिट्री में पोस्टिंग दी जाएगी. गैर तकनीकी छात्राओं को रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से ये ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए छात्राओं को कक्षा के बाद अलग से कोचिंग दी जाएगी जिसमें लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के लिए छात्राओं को तैयार किया जाएगा. भोपाल के एक्सीलेंस स्कूल को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. लिखित परीक्षा की तैयारी दो शिक्षक कराएंगे. फिजिकल ट्रेनिंग डेढ़ घंटा प्रतिदिन कराई जाएगी. दरअसल पैरामिलिट्री फोर्स में महिलाओं के लिए तीस प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था होने के चलते सरकार ने ये महत्वपूर्ण फैसला लिया है


वीडियो