कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले


 

भोपाल में हुई कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. होशंगाबाद जिले के बाबई में हिंदुस्तान कोका कोला लिमिटेड का 89 लाख 83 हजार का ब्याज माफ कर दिया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शाहपुरा में निशुल्क जमीन आवंटित की गई है. नैस्कॉम एनजीओ के जरिए आईटी के क्षेत्र में प्रदेश में कई काम किए जाएंगे. महात्मा गांधी विश्वविद्यालय चित्रकूट, महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय में सरकार की तरफ से नामांकित सदस्य होगा. राज्य योजना आयोग का नाम बदलकर, योजना एवं नीति आयोग रखा गया है. कर्मचारियों की समस्याओं पर फैसला लेने के लिए कर्मचारी आयोग का गठन होगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आदिवासी जिलों में सुषेण मुख्यमंत्री योजना लागू की. 20 आदिवासी जिलों के 89 ब्लाक्स में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा किया, चिकित्सकों को अतिरिक्त भत्ता मिलेगा, अति पिछड़े और पिछड़े जिलों में भत्ता दिया जाएगा.


वीडियो