मकर संक्रांति के लिए सजे बाजार


 

मकर संक्रांति का त्योहार वैसे तो उत्तर भारत में कई जगहों पर मनाया जाता है लेकिन बिहार-यूपी में इसकी धूम ज़्यादा रहती है. यहां चूड़ा-दही के साथ तिल-तिलकुट से बाजार सज गए हैं. लेकिन महंगाई ने मकर संक्रांति का मज़ा बिगाड़ दिया है। पटना में बाजार का जायजा लिया संवाददाता नवेन्दु सिन्हा ने.


वीडियो