भारत के खिलाफ लामबंद देश


 

चुनाव सर पर हैं और ऐसे में किसानों की परेशानियां फिर सुर्खियों में हैं लेकिन हकीकत ये है कि जमीन पर अभी भी किसानों को कोई राहत नहीं. एमएसपी का फायदा नहीं मिल रहा, तय समय पर खरीद नहीं हो रही और मौसम की बेरुखी अलग और अब उस पर भी विदेशी मुल्कों ने MSP को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में देश के किसानों का दारोमदार देश की व्यापारिक कृषि कूटनीति पर टिका है. दिल्ली से शशांक पाठक की रिपोर्ट.


वीडियो