28 कंपनियों बेचेगी मोदी सरकार


 

मोदी सरकार इसी वित्त वर्ष के दौरान एयर इंडिया, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड समेत 28 सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. ये बातें वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया। वित्त राज्यमंत्री ने कहा, कैबिनेट ने सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. सरकार लंबे समय से अपने विनिवेश के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। सरकार जिन 28 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी उसमें पवन हंस लिमिटेड, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, आईटीडीसी की इकाइयां आदि प्रमुख हैं.


वीडियो