‘पानी का अधिकार’ कानून लाएगी एमपी सरकार


 

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पानी की किल्लत से निपटने और सभी तक पानी पहुंचाने के लिए ‘पानी का अधिकार’ (RIGHT TO WATER) कानून लाने जा रही है. इसमें ना केवल जल स्रोतों को सुधारना और संरक्षण देना बल्कि बारिश की एक-एक बूंद को सहेजने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार ने जल संसद आयोजित कर इस पर विषय के विशेषज्ञों से राय मशविरा किया है. भोपाल से कौशल किशोर चतुर्वेदी की रिपोर्ट.


वीडियो