बढ़ी फीस हुई वापस


 

मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग ने ऑनलाइन परीक्षा फीस में की गई बढ़ोत्तरी का फैसला वापस ले लिया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग फीस बढ़ोतरी के आदेश पर नाराजगी जताई थी. साथ ही सीएम कमलनाथ ने इस पर रोक लगाने को कहा था. हम आपको बता दें कि मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग ने ऑनलाइन परीक्षा फीस में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी थी. फीस वृद्धि के फैसले को वापस लेने के बाद अब फिर से मध्य प्रदेश के मूल निवासी, एससी-एसटी और ओबीसी समेत दिव्यांगजनों की फीस 500 रुपए होगी. एमपी के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए फीस 1000 रुपए होगी. एमपीपीएससी ने पहले इसे 750 और 1500 रुपए कर दिया था. बिना जानकारी फीस बढ़ोतरी करने पर सीएम कमलनाथ ने आपत्ति जताई थी.


वीडियो