नेशनल पार्क सैलानियों के आकर्षण का केंद्र


 

हिन्दुस्तान का दिल मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट का दर्जा हासिल कर चुका है. प्रदेश के तमाम राष्ट्रीय उद्यानों में पर्यटक टाइगर सफारी का आनंद लेने आते हैं. प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई में पर्यटकों उत्साह तब और बढ़ गया जब उन्हें जंगल सफारी के दौरान टाइगर के दीदार हुए. जैसे ही पर्यटकों ने टाइगर को देखा तो उनकी सांसे थमीं रह गई. टाइगर करीब 15 मिनट तक गाड़ी की तरफ बढ़ता रहा. जानकारी के मुताबिक बाघ ने 15 मिनट के बीच अपनी टेरिटरी बनाने के लिए पेड़ों पर निशान भी छोड़े. सैलानियों ने इसे अपने कैमरे में कैद भी किया. जानकारी के मुताबिक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 45 से बढ़कर 50 हो गई है. अभी 3 महीने पहले ही एक बाघिन ने 4 शावकों को जन्म दिया है.


वीडियो