कामगारों के लिए नये कानून


 

अब देश के कामगारों की सुरक्षा से लेकर कामकाजी शर्तों को दायरे में बांधने के लिए मोदी सरकार नया श्रम कानून लाने जा रही है. सरकार का मानना है कि मौजूदा समय में श्रमिकों के लिए जो 44 कानून हैं वो ज्यादा हैं और इन्हें घटाकर महज़ 4 कानून बना दिए जाएं. सरकार के इस फैसले को तमाम श्रम संगठन मज़दूर विरोधी करार दे रहे हैं. गोपाल कृष्ण की रिपोर्ट.


वीडियो