प्रशांत भूषण को अवमानना का नोटिस
सीबीआई के अंतरिम निदेशक की नियुक्ति को लेकर किया गया एक ट्वीट प्रशांत भूषण के लिए बुरी खबर लाया है। सुप्रीम कोर्ट ने उस ट्वीट को लेकर प्रशांत भूषण पर अवमानना का नोटिस जारी किया है। केंद्र सरकार ने कोर्ट में कहा कि भूषण ने अपने ट्वीट में कहा है कि अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने ‘जानबूझकर’ कोर्ट में पेंडिंग केस के बारे में गलत जानकारी दी। जवाब देने के लिए प्रशांत भूषण को 7 मार्च तक का वक्त दिया गया है।