100 से 120 रुपये किलो तक बिक रहा है प्याज


 

प्याज के संकट से मायानगरी भी अछूती नहीं है. मुंबई में प्याज 80 रुपये से लेकर 120 रुपये किलो तक बिक रहा है. महंगा होने की वजह से प्याज लोगों की थाली से लगभग गायब हो गया है. दुकानदारों की मानें तो बेमौसम हुई बरसात से प्याज की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई जो प्याज बचा है उसकी जमाखोरी हो गई इसलिए प्याज महंगा हो गया. आम सीजन में प्याज महज आठ से दस रुपये किलो बिकता था जो अब सौ के पार बिक रहा है.


वीडियो