देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति का विरोध


 

नई शिक्षा नीति के खिलाफ देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी की टीचर्स एसोसिएशन विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. विरोध प्रदर्शन को छात्र संगठनों का साथ भी मिल रहा है. टीचर्स एसोसिएशन का कहना है कि नई शिक्षा नीति से निजीकरण के दरवाजे खुल जाएंगे और समाज के कई वर्ग शिक्षा के अधिकार से वंचित हो जाएंगे. शिक्षकों का आरोप है कि नई शिक्षा नीति सबको शिक्षा मिलने के अधिकार को बर्बाद कर देगी. सस्ती शिक्षा का दरवाजा बंद कर देगी. शिक्षा के व्यापारीकरण को बढ़ावा देगी और निजीकरण के रास्ते खोलेगी. यह बहुत ही खतरनाक नीति है समाज में भेदभाव पैदा होगा. इमरान खान की रिपोर्ट.


वीडियो