Global Hunger Index में भारत से आगे पाकिस्तान


 

117 देशों के लिए जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग गिरकर 102वें पायदान पर पहुंच गई है. जबकि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और म्यांमार की स्थिति हमसे बेहतर है. साल 2010 में भारत 95वें स्थान पर था जो अब गिरकर 102वें स्थान पर पहुंच गया है. इस लिस्ट में कुल 117 देश ही शामिल हैं. यानि भारत से खराब स्थिति यमन और जिबूती जैसे 15 देशों की ही है. जबकि पाकिस्तान हमसे बेहतर स्थिति में है. पाकिस्तान 94वें स्थान पर है. इसके अलावा नेपाल 73 वें, म्यांमार 69 वें, श्रीलंका 66 वें और बांग्लादेश 88 वें स्थान पर है. जबकि चीन इस सूची में 25वें स्थान पर है.


वीडियो