प्लास्टिक बैन की वजह से केले के पत्ते बेचने वालों की उम्मीदें बढ़ीं


 

सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के बाद बेंगलुरु में अब केले के पत्तों के विक्रेता खुश हैं. वो उम्मीद कर रहे हैं कि इससे पत्तों की बिक्री में वृद्धि होगी. दक्षिण में खाना भी केले के पत्ते पर देने का रिवाज है और अब होटल भी प्लास्टिक की जगह पत्तों में ही खाना बांध के देंगे. ग्राहकों से भी आग्रह किया जा रहा है कि वो कपड़े के बैग साथ में लाए.


वीडियो