पीएम मोदी के जाति पर चौतरफा वार
लोकसभा चुनाव में विकास की जगह जाति का मुद्दा हावी होता जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी, अखिलेश-मायावती पर जाति की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. खुद को पिछड़ों में भी अति पिछड़ी जाति का बता रहे हैं. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी अगड़ी जाति से थे. लेकिन वोट बैंक की खातिर पिछड़ी जाति के हो गए. वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस जाति की नहीं विकास की राजनीति करती है.