पश्चिम बंगाल में हिंसा पर राजनीति


 

लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से पश्चिम बंगाल में शुरू हुआ हिंसा का दौर नतीजों के एलान के बाद भी जारी है. पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में हिंसा हो रही है और इस हिंसा पर दिल्ली में राजनीति हो रही है. केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार को एडवाइजरी जारी कर हिंसा रोकने को कहा था. बीजेपी का आरोप है कि ममता के राज में पश्चिम बंगाल में उसके कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. बीजेपी पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है. वहीं टीएमसी का आरोप है कि सूबे में हो रही हिंसा बीजेपी की साजिश है और इस हिंसा को बहाना बनाकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने का साजिश रची जा रही है.


वीडियो