कोरोना की अफवाह से डूबा पोल्ट्री उद्योग


 

चिकन और अंडे खाने से कोरोना वायरस का डर फैलने की अफवाह ने पोल्ट्री उद्योग से जुड़े किसानों की कमर तोड़ दी है. लोग अंडे और चिकन खाने में परहेज कर रहे हैं. इससे चिकन की मांग और दाम दोनों में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई है. लेकिन क्या है इसकी हकीकत, कितना सही है चिकन खाने से कोरोना वायरस फैलने का सच, देखिए वन हेल्थ पॉल्ट्री हब के को-इंवेस्टिगेटर राजीब दास गुप्ता से संवाददाता शशांक पाठक की ये बातचीत.


वीडियो