लोकसभा में प्रज्ञा ठाकुर ने मांगी माफी


 

गांधी के हत्यारे गोडसे को लेकर आज लोकसभा में जबर्दस्त हंगामा हुआ जिसके बाद स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताने के मामले में कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है. दरअसल जैसे ही आज सदन की कार्यवाही शुरु हुई उसके बाद कांग्रेस सांसदों ने प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव दिया जिसे खारिज कर दिया गया. इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने इस पर भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर से सफाई की मांग की जिसके बाद स्पीकर ने प्रज्ञा ठाकुर को तलब किया. प्रज्ञा ठाकुर सदन में आई और अपने बयान पर माफी मांगी. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अगर उनके बयान से किसी को दुख पहुंचा है तो वो माफी मांगती हैं. साथ ही कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. इस दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि सदन के एक सदस्य ने उन्हें आतंकवादी कहा जबकि ये मामला अब कोर्ट में विचाराधीन है. प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान के बाद खूब हंगामा हुआ.


वीडियो