‘एक देश एक राशन कार्ड’ की तैयारी
एक देश एक चुनाव को लेकर छिड़ी बहस के बीच केंद्र सरकार अगले साल से एक देश एक राशन कार्ड की योजन लागू करने जा रही है. उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने एक जुलाई से योजना को लागू करने की बात कही है. वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के लागू होने के बाद कोई भी राशनकार्ड धारक देश में किसी भी पीडीसी दुकान से राशन खरीद सकेगा. इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो दूसरे राज्यों में नौकरी करते हैं. दिल्ली से प्रशांत त्यागी की रिपोर्ट.