राष्ट्रपति शासन छह महीने के लिए बढ़ा


 

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन छह महीने के लिए बढ़ गया है. राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का प्रस्ताव लोकसभा से पास हो गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में प्रस्ताव रखते हुए कहा कि राज्य में अभी चुनाव के लिए माहौल नहीं है. साल के अंत तक विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. साथ ही शाह ने कहा कि आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने राष्ट्रपति शासन बढ़ाए जाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए राज्य के हालात के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया.


वीडियो