विजय दिवस पर कार्यक्रम


 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विजय दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया. शौर्य स्मारक पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहीदों को नमन किया. इस मौके पर उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के सशक्त नेतृत्व को याद किया और कहा कि भारत ना पहले कमजोर था और ना आज है. सीएम कमलनाथ ने कहा कि विजय दिवस पर हम सब को यह याद रखना चाहिए कि सभी नागरिकों को चाहे वे किसी भी मजहब, जाति या पंथ को मानने वाले हों, सबका यह कर्तव्य है कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत बनाएं, शहीदों का गुणगान करें. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अगुवाई में 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान 16 दिसंबर को ही भारत ने पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी और उसी जीत को पूरा हिन्दुस्तान ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाता है.


वीडियो