क्वीर प्राइड से रंग-बिरंगी हुई दिल्ली


 

रविवार को दिल्ली में क्वीर प्राइड निकाली गई। साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट के एतिहासिक फैसले के बाद दिल्ली में LGBTQ समुदाय के लोगों की यह पहली प्राइड मार्च थी। प्राइड में शामिल लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी उन्हें समाज में भेदभाव झेलना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होने ट्रांसजेंडर पर्सन्स (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स) बिल- 2019 के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। क्वीर प्राइड के जरिए सामाजिक एकता और डर मुक्त जीवन की मांग की गई। प्राइड में शामिल लोगों का कहना है कि पहचान हासिल करने की उनकी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।


वीडियो