निवेश के नाम पर ठगी करने वाली कंपनी पर छापा


 

इंदौर में शेयर कारोबार में लोगों से निवेश कराकर ठगी करने वाली एक एडवाइजरी कंपनी पर एसटीएफ ने कार्रवाई की है. कंपनी के दफ्तर से एसटीएफ ने कुल 47 लोगों को हिरासत में लिया जिनमें 14 महिलाएं और 33 पुरुष कर्मचारी शामिल हैं. ये सभी फर्जी नामों से इंटरनेट कॉलिंग के जरिए लोगों को निवेश के लिए संपर्क करते थे. ये लोग अपने नाम बदलकर डीमेट अकांउट के जरिए दो-तीन गुना मुनाफा दिलाने का लालच देते थे. इस लालच में फंसने वालों से वो कंपनी के खाते में मोटी रकम जमा करवा लेते थे. एसटीएफ ने आरोपों में घिरी कंपनी के 48 कम्प्यूटर और 46 मोबाइल फोन जब्त किए हैं. कंपनी के संचालक पर सेबी के एडवाइजरी एक्ट के उल्ल्घंन का केस दर्ज किया गया है.


वीडियो