राम रहीम ने मांगी पैरोल


 

हरियाणा में चंद महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य की खट्टर सरकार का बलात्कार के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर रुख नरम होता जा रहा है. राम रहीम ने खेती करने के लिए 42 दिनों की परोल मांगी है. राज्य के जेल मंत्री ने जेल में राम रहीम के अच्छे व्यवहार को वजह मानते हुए परोल का समर्थन किया है. सीएम खट्टर कानून के हिसाब से कार्रवाई की बात कर रहे हैं. हरियाणा में डेरा समर्थकों की तादाद लाखों में है. ऐसे में सरकार की मेहरबानी को विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है. चंडीगढ़ से ईशा ठाकुर की रिपोर्ट.


वीडियो