RCEP ने बढ़ाई चिंता


 

देश के किसान प्रस्तावित क्षेत्रीय मुक्त व्यापार समझौते- RCEP, Regional comprehensive economic Partnership के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों को इससे सस्ते कृषि उत्पादों का आयात बढ़ने और अपनी रही-सही आमदनी में बट्टा लगने का डर सता रहा है.
ऐसे में मुक्त व्यापार समझौता लागू होने के बाद जब वस्तुएं शुल्क मुक्त हो जाएंगी, तब भारत इस चुनौती से कैसे निपटेगा, ये बड़ा सवाल है? इस मुद्दे को समझने के लिए कृषि मामलों के जानकार सोनू शर्मा के साथ चर्चा की स्वाराज एक्सप्रेस की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अनिका एरेन ने.


वीडियो