हार के बाद बगावत
बिहार में महागठबंधन की शिकस्त के बाद राष्ट्रीय जनता दल में बदलाव की मांग होने लगी है. आरजेडी के विधायक महेश्वर यादव ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का इस्तीफा मांगा है. विधायक महेश्वर यादव का कहना है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद तेजस्वी को नैतिक आधार पर पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. महेश्वर यादव मुजफ्फरपुर जिले की गायघाट विधानसभा सीट से विधायक हैं. महेश्वर यादव से खास बातचीत की हमारे संवाददाता नवेंदु सिन्हा ने.